बिलासपुर-21.8.2021.. सिविल लाइन पुलिस ने बिहार के भागलपुर से जेवर चमकाने के नाम से झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है हालांकि आरोपी के पास से अभी तक किसी भी सामान की बरामदगी नहीं की गई है.. अनजाने लोगों के पास जाकर जेवर चमकाने का झांसा देकर ठगी करने वाले हैं बंटी शाह को बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ा है हालांकि आरोपी बंटी शाह के साथी अभी भी फरार हैं जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.. अलग-अलग राज्यों में घूम कर महिलाओं को जेवर चमकाने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी के अलावा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया है इसके अलावा आरोपी के पास से मोबाइल और लगती भी जब तक की गई है अभी भी आरोपी से उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है और जल्द ही घटना में सहित अन्य आरोपी को पकड़ कर सामान की बरामदे की बाद भी पुलिस कह रही है.. मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने अपील की, कि.. ऐसे अनजान लोगों के झांसे में आकर अपने कीमती जेवर न दें और न ही अनजान लोगो के पास अपनी जेवरात रखने के लिए दें..
संतोष मिश्रा…