बिलासपुर:-cgatoznews….दिनांक 7/9/2023 दिन गुरुवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सर्व यादव समाज बिलासपुर के तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव भव्य एवं आकर्षक रूप से मनाया जाएगा इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा व शोभायात्रा निकाली जाएगी। पिछले दो वर्षों के दौरान कोरोना संक्रमण काल के चलते कृष्ण जन्मोत्सव सांकेतिक रूप से मनाया जा रहा था। लेकिन इस बार सर्व यादव समाज बिलासपुर के द्वारा इसे भव्यता देते हुए यह शानदार आयोजन किया जा रहा है। सर्व यादव समाज बिलासपुर के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। बिलासपुर में भव्य शोभायात्रा स्व.बी.आर यादव जी की स्थापित प्रतिमा स्थान (बृहस्पति बाजार) से यह यात्रा निकाली जावेगी उक्त स्थापित प्रतिमा पर माल्यर्पण एवं पूजन-अर्चन करने के पश्चात यह विशाल भव्य शोभायात्रा नेहरू चौक, गोलबाजार, से होते हुए लालबहादुर स्कूल प्रांगण में सभा के रूप में परिवर्तित होगी। जिसमें समाज के परम्परागत वेशभूषा के साथ राउत नाचा, भगवान श्री कृष्ण की जन्म की आकर्षक जीवंत झांकियां, नवयुवकों के द्वारा। डीजे एवं बाजे-गाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाल तथा रथ में भगवान श्री कृष्ण एवं अर्जुन की जीवंत झांकियां आकर्षक एवं भव्य रूप से निकाली जाएगी, शोभायात्रा में यादव समुदाय के द्वारा, लाठी, फरी, कुरूद, तथा विभिन्न प्रकार के शस्त्रों का प्रदर्शन किया जाएगा। उसी प्रकार युवाओं की टोली विभिन्न क्षेत्रों एवं जगहों व गांवों से पूरे जिले के आस पास के इलाक़े से अपने-अपने निजी साधन व अनेक प्रकार के वाहन से पहुंचकर इस भव्य शोभायात्रा में शामिल होंगे तथा शहर के 20-30 किलोमीटर के दायरे के अंतर्गत युवाओं की टोलियों द्वारा मोटर-सायकल से अपने-अपने क्षेत्र से पूरे ग्रुप एवं टोलियों के साथ इस भव्य शोभायात्रा में शिरकत करेंगे इस गरिमामय धार्मिक आयोजन में लगभग व 10000 (दस हजार) लोगों के शामिल होने के अनुमान है व उपस्थित हजारों लोगों के लिए भोजन एवं स्वल्पाहार तथा उपवास रहने वाले लोगों के लिए फलाहार की भी व्यवस्था की गई है। इस शोभायात्रा की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है। इस विशाल एवं भव्य शोभायात्रा में हजारों की संख्या में यादव समाज के युवतियां,महिलाएं, पुरुष, तथा युवा पीढ़ी के नवजवान साथी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
इस तैयारी को लेकर लगातार कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के द्वारा निरन्तर इस कार्यक्रम को सम्पन्न व सफ़ल एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार,मेहनत व तैयारियों में जुटे हुए है। इस कार्यक्रम की तैयारियां बड़ी ही जोरों से किया जा रहा है उक्त जानकारी शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष श्री विष्णु यादव ने दिया।
*शोभायात्रा पूरी गरिमा औऱ भव्यता के साथ निकाली जाएगी:-विष्णु यादव।*
शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी श्री विष्णु यादव ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि शोभायात्रा पूरी गरिमा औऱ भव्यता के साथ निकाली जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि शोभायात्रा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था नही होगी। व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। व इस कार्यक्रम में समाज के लोगों को बढ़कर हिस्सा लेने के लिए अपील किए। श्री यादव ने कहा कि इस भव्य शोभायात्रा की तैयारी के लिए लगभग 100 से अधिक बसें,25-30 ट्रैक्टर,80 चारपहिया वाहन कार, एवं 300 युवतियों द्वारा भव्य एवं आकर्षक कलश यात्रा निकाली जाएगी व इस कार्यक्रम में 1000 मोटर-सायकल के साथ लोग शामिल होकर हजारों की संख्या में इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं सफ़ल बनाएंगे। यह कार्यक्रम जिले के लिए ऐतिहासिक कार्यक्रम रहेगा। हजारों लोगों के लिए भोजन एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था रहेगी। इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए मैं सतत मॉनिटरिंग कर रहा हूँ। व अपने स्तर पर भरपूर सहयोग व प्रयास कर रहा हूँ। शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है।
अध्यक्ष – श्री विष्णु यादव
महासचिव – श्री रामचंद यादव
कार्यकारी अध्यक्ष – श्री लाल जी यादव
कोषाध्यक्ष – श्री अभिमन्यु यादव
सचिव – श्री जागेश्वर यादव
मुख्य संरक्षक – बुधराम यादव
संरक्षक – मनीराम यादव
मुख्य संयोजक – दिनेश राम यादव
संयोजक मंडल – भागीरथी यादव, नंद कुमार यादव, श्री राम यादव, देवेंद्र यादव , दीपक यादव
शोभा यात्रा प्रभारी – मनोज (छोटू) यादव, मनजीत यादव,आयुष यादव, विक्की यादव, पुकार यादव, विलास यादव,