More

    अन्य खबरे

    *भाईचारा एकता मंच के द्वारा महात्मा गांधी जी और भगत सिंह जी की जयंती को मनाते हुए, नाट्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन* *इंडिया आफ्टर भगत सिंग एवं कृष्णा की प्रस्तुति को लोगो ने सराहा* *शहर का नन्हा हसनैन( 2 वर्ष, 2 माह) बाबा साहब भीम राव अंबेडकर बनकर कार्यक्रम में पहुंचा* भाईचारा एकता मंच के तत्वाधान में लखीराम ऑडिटोरियम में नाट्य कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था, नाटक कार्यक्रम के आयोजन में लखनऊ की नाटकीय दल *द मार्किंग बर्ड* की प्रस्तुति *इंडिया आफ्टर भगत सिंह* और *अग्रज नाट्य दल* की प्रस्तुति *कृष्णा* जो कि द्रोपदी की कथा पर आधारित था। को दिखाया गया, नाटकों क़ौ लोगो ने खूब सराहा। इंडिया आफ्टर भगत सिंह में भगत सिंह के एतिहासिक और वर्तमान के मुद्दो को दर्शाया गया। जिसमे नाट्य दल के शुभम तिवारी और टीम ने बहुत ही जोरदार प्रस्तुति दी, इस दौरान लोगो के भगत सिंह और गांधी, दोनो को याद करते हुए, ढेरो बातचीत की। ठीक इसी प्रकार से नाटक कृष्णा में द्रोपदी के किरदार में श्रष्टि के प्रस्तुती दी, और नारीवादी तरह से कई सवाल उठाए। प्रियंका शुक्ला ने बोला कि शहर से लेकर राज्य में भाईचारा कायम हो, यही हमारा मकसद है, जो कि इस कार्यक्रम से पूरा हुआ है, आगे भी भाईचारा एकता मंच, इसी तरह से इतिहास की घटनाओं को जनता के बीच ले जाकर भाईचारा मंच को मजबूत करने का काम करेगा। इस कार्यक्रम में नाटक के साथ पोस्टर एग्जिबिशन और पेंटिंग प्रतियोगिता और बच्चो का डांस और लोक गीतों का भी आयोजन रखा गया था जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया और छत्तीसगढ़ी जानगीत के साथ, रेला कलेक्टिव के साथियों द्वारा गीत के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में सवाल जवाब का भी सत्र रखा गया था,जिसमें दर्शकों से भगत सिंह और गांधी जी से संबंधित सवाल जवाब और उन सवाल जवाब से भ्रांतियां को दूर किया गया,भाईचारा एकता मंच संगठन एक संविधान को मानने वाले, सभी धर्म और जाति से बिना भेदभाव प्रेम करने वालो का संगठन है, जिसमें सभी धर्म,वर्ग के लोग इस संगठन से जुड़े हुए हैं। भाईचारा एकता मंच संगठन का उद्देश्य समाज में एकता और फैल रही नफरतों को दूर करना है। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला के साथ असीम तिवारी एवं खालिद खान के द्वारा किया गया। भाईचारा एकता मंच के द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में लखन सुबोध,नंद कश्यप, प्रियंका शुक्ला,रवि रवि बनर्जी, खालिद खान, शाहरुख अली सज्जाद खान, राजिक अली,शोएब , असीम तिवारी, शाहिद, मिथलेश बघेल, अभिषेक मिश्रा,ललित बघेल, राकेश लोनिया,निखत, पंकज श्रीवास्तव, डॉ सचिन यादव, राकेश शर्मा, सचिन शर्मा सहित शहर के युवा एवम स्कूल कॉलेज के बच्चे भी शामिल हुए। प्रियंका शुक्ला अधिवक्ता भाईचारा एकता मंच